18/10/2023: UKPSC Forest Guard Physical Test 2023 Admit Card Download – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा वन विभाग में वन रक्षकों के लिए पदों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किये जा चुके है, जिन्हें उम्मीदवार UKPSC की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकता है।
UKPSC के द्वारा वन विभाग में वन रक्षकों के कुल 894 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे, इन पदों के लिए शारीरिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) / शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) UKPSC Forest Guard Physical Eligibility Test 2023 का आयोजन किया गया है जिसके लिए उम्मीदवार को 16-10-2023 से पहले अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर लेना चाहिए

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा इन पदों के लिए परीक्षा को 16-10-2023 से 03-11-2023 तक पूरा करने का कार्यक्रम रखा गया है, जिसके लिए उम्मीदवारों को जल्द से जल्द अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लेना चाहिए ।
Origination Name | Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) |
Name of Post | Forest Guard |
No. of Vacancy | 894 Posts |
Physical Eligibility Test Date | 16-10-2023 to 03-11-2023 |
Official Website | psc.uk.gov.in |
Admit Card Download Link | UKPSC Forest Guard PET 2022 Admit Card Download |
UKPSC Forest Guard Physical Eligibility Test 2022 Admit Card Download कैसे करे
जिन भी उम्मीदवारों ने UKPSC Forest Guard के लिए आवेदन किया था वह अपना एडमिट कार्ड UKPSC की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकता है।
- सबसे पहले UKPSC की ऑफिसियल वेबसाइट ukpsc.net.in पर विजिट करे।
- इसके बाद आपको Name of Advertisement Section में Admit card for the Physical Eligibility Test / Physical Standard Test of Forest Guard Exam 2022 के सामने दिए गए Click Here For Admit Card Link पर क्लिक करना है।
- यहाँ पर आप तीन तरीकों से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है जिसमे से या तो आप Login Email or Password या फिर Login Application No and Date of Birth या फिर Name, Father Name, Date of Birth का उपयोग कर Admit Card Download कर सकते है। इन तीनो मेथड में आपके पास जो भी जानकारी है आप उसका उपयोग कर इन तीनो मेथड में किसी एक मेथड का उपयोग कर सकते है
- आप जो भी मेथड सेलेक्ट करेंगे उसमे मांगी जाने वाली जानकारी को फिल कर आप अपना प्रवेश पत्र देख सकते है साथ ही इसे Download या Print भी कर सकते है।
- यदि आपको आपका एडमिट कार्ड शो नहीं होता है तो इसका मतलब है या तो आपने जो भी जानकारी भरी है वह गलत है या फिर आपने इस पोस्ट के लिए आवेदन नहीं किया है।
अभ्यर्थी की परीक्षा की तिथि, समय व परीक्षा केंद्र की जानकारी प्रवेश पत्र में रहेगी इसलिए अपने एडमिट कार्ड को अच्छी तरह से पढ़ ले, अभ्यर्थी परीक्षा के दिन अपने साथ एडमिट कार्ड, अपना पहचान प्रमाण पात्र (आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस), मास्क अपने साथ जरूर रखे।