गूगल पर सर्च करोगे “भिखारी” तो आपको दिखाई देगा यह

भिखारी : गूगल सभी यूजर को सर्च करने और सर्च रिजल्ट को शो करवाने की सुविधा देता है, लेकिन बहुत बार गूगल पर कुछ सर्च करने पर कुछ अलग ही जानकारी देखने को मिलती है बिलकुल वैसे ही गूगल पर भिखारी (Bhikhari) सर्च करने पर दिखने वाला है.

आपको बता दे यदि कोई यूजर गूगल पर भिखारी (Bhikhari) सर्च करता है तो गूगल पर पर जो सर्च रिजल्ट में जो इमेज दिखाई दे रही है वह है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की. जी हाँ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इस फोटो में इमरान खान हाथ में कटोरा लिए दिखाई दे रहे है. यह एक ट्रेंडिंग टॉपिक भी बन चूका है जिसे लोगो के द्वारा फेसबुक, Instagram, के साथ साथ अन्य सोशल मीडिया पर भी बहुत शेयर किया जा रहा है.भिखारी सर्च करने पर दिखाई दे रहे इमरान खान

पाकिस्तान की आर्थिक मंदी भी खराब होने के साथ साथ आजकल पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने की वजह से बौखला सा गया है.

इससे पहले भी पाकिस्तान में एक सरकारी टीवी ने इमरान खान के लाइव भाषण में अपनी स्क्रीन पर बीजिंग की जगह पर बेगिंग (भीख मांगना ) लिखा था. टीवी चैनल की यह गलती कुछ सेकंड तक रही लेकिन यह भी एक ट्रेंडिंग बन गया था जो भीख से जुड़ा हुआ था.

पाकिस्तान को आर्थिक संकट से गुजरने के लिए कर्ज की जरूरत है, और इस कारण पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अलग अलग देशों का दौरा भी कर रहे है, और तब से लेकर आज तक सोशल मीडिया पर पाकिस्तान पर बहुत सी मजाकिय मीम के साथ साथ जोक बन रहे है.

Leave a Comment