Relaince ने अपना Jio Phone 2 Launch कर दिया है. यह Phone सेल के द्वारा User को 15 अगस्त से उपलब्ध करवाया जायेगा. Jio Phone 2 में User को बहुत से नए Feature दिए गए है. जो User को पसंद आने की उम्मीद है. यह Phone, Jio Phone का Update Version है.
Jio Phone 2 User को Whats App, Facebook और Youtube App को Access करने की भी सुविधा देगा. यह Phone User को 2999 रूपये की कीमत में दिया जायेगा.
![]() |
Image Seurce : NDTV |
यह Phone Quarity Keyped के साथ-साथ Duel Sim के साथ है. इसकी Display 2.4 इंच की है. Battery Power की बात करे तो इसमें 2000 mah power की बैटरी लगी है. 512 MB Rem के साथ इस फ़ोन में 4 GB Internal Memory दी गई है. इसके साथ-साथ Jio Phone 2 में 2 मेगाफिक्स्ल का फ्रंट और रियर कैमरा भी दिया गया है.