International men’s Day in Hindi- अंतराष्ट्रीय पुरुष दिवस हिंदी में

अंतराष्ट्रीय पुरुष दिवस ( International men’s Day in Hindi ) : यदि बात करे महिला दिवस की तो सभी को पता है की हर साल 8 मार्च को अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है जिसका मकसद समाज में महिलाओं की उपस्थिति को बढावा देना है लेकिन क्या आपने अन्तराष्ट्रीय पुरुष दिवस के बारे में भी सुना है और क्या आप जानते है की आखिर क्यों अन्तराष्ट्रीय पुरुष दिवस की जरूरत पड़ी।

क्या पुरुष दिवस का कोई इतिहास है या कोई मकसद है क्या पुरुष दिवस को मनाये जाने की स्वीकृति दी गयी है या फिर ऐंसे ही लोग इस दिवस को मानाने लगे है और ऐंसे ही बहुत से सवाल है जिनका उत्तर हम आगे जानेगे।

पुरे विश्व में 19 नवम्बर के दिन को अंतराष्ट्रीय पुरुष दिवस के रूप में मनाया जाता है. विशेष रूप से यह दिन एशिया, अफ्रीका, यूरोप सहित जैसे देशों में रहने वाले पुरुषो के लिए एक खास दिन होता है. भारत में भी इस दिन को सेमीनार का आयोजन कर मनाया जाता है क्योंकि भारत एक पुरुष प्रधान देश है।

International Mens Day In Hindi - अंतराष्ट्रीय पुरुष दिवस हिंदी में

International Mens Day In Hindi – अंतराष्ट्रीय पुरुष दिवस हिंदी में

अंतराष्ट्रीय पुरुष दिवस ( International Mens Day ) की शुरुआत 1999 ट्रिनीडैड व टैबोगो से हुई,  जिसका मकसद पुरुषो के स्वास्थ्य व इनको समाज में बराबरी का दर्जा देना था. यह दिवस पुरे विश्व में लगभग 60 से भी अधिक देशो के द्वारा मनाया जाता है।

भारत में अंतराष्ट्रीय पुरुष दिवस ( International Mens Day ) को पहली बार 19 नवम्बर 2007 को मनाया गया था. किसी भी देश में समाज में पुरुषों का अहम योगदान होता है क्योंकि उनका अपने परिवार, समाज या किसी भी कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

समाज में केवल महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरूषों को भी सामान अधिकार है और महिलाओं के लिए बहुत से कानून बनाये गये है जिनका सभी को पता भी होगा है लेकिन बहुत कम लोगो को यह पता होगा की अंतराष्ट्रीय पुरुष दिवस ( International Mens Day ) भी मनाया जाता है।

एक देश हो या कोई समाज जब वहाँ पुरुष हो या महिला दोनों के बिच समानता होगी तो तभी वह देश या समाज संपन बन सकता है, यदि देखा जाये तो पुरुष के साथ भी भेदभाव, शोषण, असमानता जैसी घटनाएँ होती है लेकिन पुरुष है इस वजह से बहुत सी घटनाएँ बडी आसानी से दबा दी जाती है।

Leave a Comment